उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पीठासीन अधिकारी के खिलाफ बीजेपी विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर BJP विधायक ने सौंपा ज्ञापन

भदोही में 12 मई को चुनाव हुआ था. औराई विधानसभा में पीठासीन अधिकारी द्वारा गलत मतदान कराए जाने को लेकर महिलाओं ने लिखित शिकायत दी थी, जिसमें अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.

बीजेपी विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : May 17, 2019, 5:52 PM IST

भदोही:लोकसभा सीट पर 12 मई को चुनाव हुआ था. इसमें औराई विधानसभा के लक्ष्मणपुर गांव में बूथ नंबर 359 पर विधायक द्वारा पीठासीन अधिकारी को पीटने पर एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं विधायक का प्रशासन पर आरोप है कि महिलाओं द्वारा पीठासीन अधिकारी के मनमाने तरीके से वोटिंग कराने को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं की मांग थी कि पीठासीन अधिकारी पर एफआईआर दर्ज हो.

बीजेपी विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.


क्या है पूरा मामला-

  • पीठासीन अधिकारी द्वारा गलत मतदान कराए जाने को लेकर महिलाओं ने एसडीएम और औराई थाने में लिखित शिकायत दी थी.
  • इस पर कोई कार्रवाई न होने के बाद शुक्रवार को बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर कार्यकर्ताओं के साथ डीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपा.
  • उन्होंने जल्द से जल्द निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई की मांग की.

यहां के प्रतिनिधि होने के कारण मेरी जिम्मेदारी है कि इस मामले को आगे तक लेकर जाऊं ताकि पीठासीन अधिकारी को उसके गलत मतदान कराने का दंड मिल सके. उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने लगभग 70 से 80 महिलाओं का वोट खुद से डाला था, जिसकी शिकायत महिलाओं ने औराई थाने में की है.
-दीनानाथ भास्कर, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details