उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार में अधिकारियों के भ्रष्टाचार से परेशान भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर, बोले- टेंडर प्रक्रिया में हुई धांधली

भदोही के औराई से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर अपनी ही सरकार में अफसरों की धांधली (Bhadohi corruption BJP MLA) से परेशान हैं. उन्होंने लोक लेखा समिति में आवाज उठाई है. कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है.

े्पप
पि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:19 PM IST

भाजपा विधायक ने कुछ अफसरों पर धांधली का आरोप लगाया है.

भदोही :जिले के औराई से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर अपनी ही सरकार में अधिकारियों के भ्रष्टाचार से परेशान हैं. उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. विधायक ने अधिकारियों, विभागों और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति में आवाज उठाई है. विधायक ने जिले के प्रभारी मंत्री व डीएम को भी अवगत कराया है. विधायक का कहना है कि यदि धांधली की सही तरीके से जांच नहीं कराई गई तो वह सीएम के संज्ञान में भी इसे लाएंगे.

औराई से बीजेपी के विधायक दीनानाथ भास्कर जिले के कुछ भ्रष्ट अफसरों से खासे खफा हैं. उन्होंने तीन विभागों के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि राज्यसभा सांसद जया बच्चन की निधि से घोसिया में कराए गए विकास कार्य व उसके टेंडरिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया. उप निबंधक औराई द्वारा मनमानी तरीके से रुपए लेकर डी-एग्रीमेंट किया गया. इससे सरकार के राजस्व को काफी चूना लगा. उप निबंधक द्वारा कृषि की जमीन को फर्जी ढंग से कामर्शियल में परिवर्तित किया जा रहा है, यह गलत है.

विधायक ने कहा कि सिंचाई विभाग में टेंडर प्रक्रिया में बड़ी धांधली की गई. जब बिलो टेंडर होता है, तो सरकार का धन बचता है, जिसे सरकार के खाते में वापस कर देना चाहिए, लेकिन शासन की अनुमति के बगैर इस धन को दूसरे कार्यों में लगा दिया गया, यह गलत है. विधायक ने धांधली को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. प्रभारी मंत्री को अवगत कराने के साथ ही लोक लेखा समिति की बैठक में भी इसे उठाया है. विधायक ने भ्रष्टाचार की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने की मांग की है. विधायक का कहना है कि यदि सही तरीके से जांच नहीं कराई गई तो वे सीएम के समक्ष इस मामले को उठाएंगे.

यह भी पढ़ें :बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह कुश्ती संघ अध्यक्ष के लिए मैदान में, आज होगा किस्मत का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details