भदोही :जिले के औराई से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर अपनी ही सरकार में अधिकारियों के भ्रष्टाचार से परेशान हैं. उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. विधायक ने अधिकारियों, विभागों और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति में आवाज उठाई है. विधायक ने जिले के प्रभारी मंत्री व डीएम को भी अवगत कराया है. विधायक का कहना है कि यदि धांधली की सही तरीके से जांच नहीं कराई गई तो वह सीएम के संज्ञान में भी इसे लाएंगे.
औराई से बीजेपी के विधायक दीनानाथ भास्कर जिले के कुछ भ्रष्ट अफसरों से खासे खफा हैं. उन्होंने तीन विभागों के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि राज्यसभा सांसद जया बच्चन की निधि से घोसिया में कराए गए विकास कार्य व उसके टेंडरिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया. उप निबंधक औराई द्वारा मनमानी तरीके से रुपए लेकर डी-एग्रीमेंट किया गया. इससे सरकार के राजस्व को काफी चूना लगा. उप निबंधक द्वारा कृषि की जमीन को फर्जी ढंग से कामर्शियल में परिवर्तित किया जा रहा है, यह गलत है.