भदोही:जिले के औराई विधानसभा के विधायक दीनानाथ भास्कर ने अर्धनिर्मित जिला अस्पताल के निर्माण को पूरा कराने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को पत्र सौंपा है. दरअसल जिले में लगभग 11 वर्ष पहले 100 शैय्या जिला अस्पताल के निर्माण को मंजूरी मिली थी. इसके बाद जिला अस्पताल का निर्माण भी शुरू कराया गया, लेकिन सरकार बदलने के कारण जिला अस्पताल का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका.
विधायक दीनानाथ भास्कर ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा पत्र, जिला अस्पताल पूर्ण कराने की मांग
यूपी के भदोही में जिला अस्पताल का निर्माण पूर्ण कराने के लिए औराई विधानसभा के विधायक दीनानाथ भास्कर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा.
स्वास्थ्य मंत्री को पत्रक सौंपते भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर.
अस्पताल का आधे से ज्यादा काम होने के बाद भी बाकी काम अधर में लटका हुआ है. भदोही को जिला बने लगभग 26 वर्ष पूरे हो गए हैं. इसके बावजूद अभी तक जिला अस्पताल का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है. इसके साथ ही यहां सुविधाओं का भी टोटा है. यहां के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही भी इसका बड़ा कारण है. देर से सही, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने जनता की मांग को मंत्री तक पहुंचाया है.