भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मंत्री और औराई से भाजपा के विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही फोन करने वाले ने गाली देकर और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित भी किया है. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ही महदेपुर, कैयरमऊ गांव के रहने वाले एक शख्स पर आरोप लगाते हुए औराई थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने विधायक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एसटी-एसटी एक्ट व गाली गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
भदोही जिले के औराई से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर को विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर गाली देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम विधायक ने औराई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन पर बिना किसी कारण एक व्यक्ति दिलीप दुबे पुत्र महेंद्र दुबे निवासी महदेपुर, कैयरमऊ थाना औराई जनपद भदोही द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व धमकी दी गई है.