भदोही: जिले में एनएच-2 पर रोड निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक के मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एनएच-2 को जाम कर दिया. घण्टों चले जाम के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल ग्रामीणों ने जाम को खत्म किया.
- घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के लालानगर टोल प्लाजा की है.
- जहां पप्पू यादव अपने बाइक से घर की तरफ जा रहा था.
- रोड निर्माण में लगे अनियंत्रित डंफर ने पप्पू यादव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
- बाइक पूरी तरह बोनट में फंस गई और युवक की मौके पर मौत हो गई.
- सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और एनएच-2 को जाम कर दिया.
- डंफर को मौके पर छोड़ ड्राइवर भाग गया और डंपर में दो नम्बर प्लेट लगे हुए थे.