उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: एनएच-2 के निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - भदोही खबर

यूपी के भदोही में एक डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. वहीं, अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया.

etv bharat
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत.

By

Published : Feb 12, 2020, 5:02 AM IST

भदोही: जिले में एनएच-2 पर रोड निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक के मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एनएच-2 को जाम कर दिया. घण्टों चले जाम के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल ग्रामीणों ने जाम को खत्म किया.

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत.
  • घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के लालानगर टोल प्लाजा की है.
  • जहां पप्पू यादव अपने बाइक से घर की तरफ जा रहा था.
  • रोड निर्माण में लगे अनियंत्रित डंफर ने पप्पू यादव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
  • बाइक पूरी तरह बोनट में फंस गई और युवक की मौके पर मौत हो गई.
  • सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और एनएच-2 को जाम कर दिया.
  • डंफर को मौके पर छोड़ ड्राइवर भाग गया और डंपर में दो नम्बर प्लेट लगे हुए थे.

इसे भी पढ़ें-भदोही: महिला ने बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

डंपर राजस्थान का है, लेकिन टैक्स से बचने के लिए यूपी का नम्बर लिया गया हैं. डंफर सही तरीके से चलाई जा रही है या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही परिजनों को आश्वासन दिया है कि मुआवजा जल्द से जल्द उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. जाम खत्म करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.
-जेपी यादव, अपर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details