कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार भदोहीः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में जनता दल (यूनाइटेड) ने भी जमीन तलाशना शुरू कर दी है. इसके लिए जेडीयू ने गुरुवार को रामरायपुर में स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और संगठन के प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने खाका खींचा और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि सरकारें इस लिए बनती हैं कि वह जनता की हिफाजत करें और उनको मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएं. लेकिन, उत्तर प्रदेश व केंद्र की बीजेपी सरकार जनता की हिफाजत नहीं कर पा रही है. आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, जिन लोगों ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है, उसका जवाब जनता 2024 लोकसभा चुनाव में देगी.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई विजन नहीं है. इस सरकार में सिर्फ अडानी और अंबानी की संपत्ति में इजाफा हो रहा. जबकि, देश का गरीब व किसान और भी गरीब होता जा रहा है. बिहार सरकार ने शराब बंदी की, इससे सरकार को 4 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. लेकिन, इससे दूध की बिक्री में 11 फीसदी, मिठाई की बिक्री में 16 फीसदी और महिला हिंसा की घटना में 12 फीसदी की कमी आई है. वहीं, सड़क दुघर्टना में 44 फीसदी की कमी दर्ज की गई. अब देश की महिलाएं पूरे देश में शराब बंदी की मांग कर रही है.
बिहार कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस विभाग के हम मंत्री हैं, उस विभाग के जरिए पूरे बिहार में 10 लाख 35 हजार स्वयं सहायता समूह बनाए. अब एक करोड़ 30 लाख महिलाएं इस स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं. ऐसा प्रयास यहां की राज्य सरकार व केंद्र सरकार को करना चाहिए था. श्रवण कुमार ने कहा कि देश में जितने भी प्रधानमंत्री बने, वह सभी उत्तर प्रदेश से बने हैं. लेकिन, यहां पर आने के बाद मालूम हुआ कि इससे बेहतर बिहार प्रदेश की सरकार है. बिहार मॉडल को लेकर लोकसभा चुनाव में उतरा जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाकर दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराने का काम किया जाएगा.
वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें. एक ग्रामसभा में 20-20 सदस्य बनाएं. संगठन की मजबूती के लिए समय-समय पर जिला कार्यालय में बैठक करें और सुझाव का आदान-प्रदान करें. उन्होंने कहा कि जद (यू) सबसे बड़ी समाजवादी विचारधारा वाली पार्टी है और नीतीश कुमार सबसे बड़े सोशलिस्ट नेता हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि जिले में पार्टी का गठन कर लिया गया है. अब सदस्यता अभियान पर काम करना होगा. इसके लिए भदोही जिले में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ेंःमदरसा छात्रों की दाढ़ी पर सियासत, तनवीर रिज़वी बोले-मदरसा नियमावली में नहीं है कोई ड्रेस कोड लागू