भदोही:विंध्याचल मंडल के प्रभारी और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री दयाशंकर और सुरेश राही के साथ रविवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ 100 दिन के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बीच उन्हें कई तरह की अव्यवस्था देखने को मिली. इस पर उन्होंने असंतोष जताया.
रविवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी कारागार मंत्री सुरेश राय और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ भदोही दौरे पर रहे. इस दौरान वे विकासखंड क्षेत्र के गोधना गांव पहुंचे और वहां लोगों से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने 14 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. चौपाल में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से प्रत्येक गरीब परिवारों को लाभान्वित कराने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी पात्र व्यक्ति है, उन्हें संचालित योजनाओं से अवश्य लाभान्वित कराया जाए, जिससे वह समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें.
उन्होंने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं होगा. मंत्रियों ने जन चौपाल के बाद गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. यहां मरीजों की संख्या बेहद कम मिली. इस दौरान उन्हें बाहरी दवा लिखे जाने की शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.