उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में सीएम के तीन मंत्री, 100 दिन के कार्यों का किया निरीक्षण

विंध्याचल मंडल के प्रभारी और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी मंत्री दयाशंकर और सुरेश राही के साथ रविवार को भदोही दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

etv bharat
भूपेंद्र चौधरी दयाशंकर और सुरेश राही का भदोही दौरा

By

Published : May 9, 2022, 8:40 AM IST

भदोही:विंध्याचल मंडल के प्रभारी और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री दयाशंकर और सुरेश राही के साथ रविवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ 100 दिन के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बीच उन्हें कई तरह की अव्यवस्था देखने को मिली. इस पर उन्होंने असंतोष जताया.

रविवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी कारागार मंत्री सुरेश राय और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ भदोही दौरे पर रहे. इस दौरान वे विकासखंड क्षेत्र के गोधना गांव पहुंचे और वहां लोगों से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने 14 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. चौपाल में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से प्रत्येक गरीब परिवारों को लाभान्वित कराने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी पात्र व्यक्ति है, उन्हें संचालित योजनाओं से अवश्य लाभान्वित कराया जाए, जिससे वह समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें.

उन्होंने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं होगा. मंत्रियों ने जन चौपाल के बाद गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. यहां मरीजों की संख्या बेहद कम मिली. इस दौरान उन्हें बाहरी दवा लिखे जाने की शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

यह भी पढ़ें:बीजेपी की एंटी पार्टी लोकसभा में होगी एक साथ, सभी को करेंगे इकट्ठा: ओपी राजभर

तीनों मंत्रियों ने गौशाला का निरीक्षण किया. यहां पर पहुंचते ही गौ माता का विधि-विधान से पूजन किया और गौशाला का बिंदु वार निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद कलेक्ट्रेट में बैठक कर अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा ऐसी गलती होने पर आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आप सभी लोग कार्यालय में न बैठकर जनता के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को देखते हुए उसका हल निकालने का प्रयास करें. समीक्षा बैठक के पूर्व मंत्री ने छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन भी वितरण किया, जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details