भदोही:जनपद के ऊज थाना क्षेत्र में कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना में लवलेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. सड़क हादसा शनिवार की देर रात नेशनल हाइवे पर हुआ था.
नवधन गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर दर्शनार्थियों से भरी कार की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार लवलेश तिवारी की मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, कि कौशांबी निवासी कार सवार 4 लोग वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे. एक्सीडेंट के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया.