भदोही: कोरोना वायरस से जूझ रहे देश को बचाने के लिए लॉकडाउन-2 घोषित किया गया है. इस जानलेवा संक्रमण के बावजूद दिन-रात सेवाभाव से ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर चौरी थाना क्षेत्र के लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. पुलिस को देश का असली हीरो बताते हुए व्यापारियों ने तालियां बजाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया.
पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर किया स्वागत. व्यापारियों और ग्रामीणों ने पुलिस का जताया आभार
ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स पर चौरी बाजार के व्यापारियों और ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर सम्मान किया. इस दौरान सड़क किनारे और अपने घरों की छतों से लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फूलों की वर्षा और तालियां बजाकर उनका मान बढ़ाया. इस दौरान लोग एक निर्धारित गोले में खड़े होकर सोशल डिस्टेस्टिंग का पूरी तरह पालन करते नजर आए.
पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर किया स्वागत. सम्मान मिलने से पुलिस गदग
इस सम्मान के बाद क्षेत्राधिकारी औराई की आखें नम हो गईं, जिस पर उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बाद भी पुलिस कर्मियों को अपना काम करना होता है, लेकिन जिस तरह आम जनता खाकी वर्दी को सम्मान दे रही है, वह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा अमूमन आम जनता खाकी वर्दी वालों को गालियां ही देती है. हम पूरी ईमानदारी से जनता का यह विश्वास सदा बनाए रखने का प्रयास करेंगे.