भदोही: अगर आपका मोबाइल खो गया है तो हैरान परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. इस समस्या से निपटने के लिए जिले के एसपी राम बदन सिंह ने एक अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने चोरी या गायब होने की स्थित में बरामद मोबाइल फोन को उनके उपयोगकर्ताओं को थाने पर बुलाकर वितरित करने का फैसला किया है.
खोए हुए मोबाइल ढूंढकर देगी भदोही पुलिस. IMEI नंबर के साथ दर्ज कराएं FIR
एसपी का कहना है कि मोबाइल खोने या गायब होने की स्थित में IMEI नंबर के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन एफआईआर जरूर दर्ज कराएं. ताकि उनको सर्विलांस के माध्यम से खोजकर बरामद किया जा सके.
पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भदोही पुलिस अधीक्षक ने 26 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस किए. ये सभी मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से बरामद किए गए हैं. इन सभी मोबाइलों की कीमत तीन लाख 70 हजार बताई जा रही है. 26 लोगों के पिछले 3 से 4 महीने में मोबाइल खोए थे और उन्होंने IMEI के साथ FIR पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन मोबाइलों को खोजकर और उपयोगकर्ताओं को सुपुर्द कर दिया.
लोगों का जब भी मोबाइल खोए वह यह उम्मीद न खोएं कि उनका मोबाइल वापस नहीं मिल सकता है. वह अपने मोबाइल खो जाने के बाद FIR लिखवाएं और IMEI नंबर पुलिस को दें. ताकि पुलिस की टीम मोबाइल ट्रेस करके उनके पास पहुंचा सके.
-राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक