भदोही:जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण करने के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा अगस्त माह 2020 में जारी की गई रैंकिग में भदोही पुलिस को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. बता दें कि एसपी रामबदन सिंह द्वारा स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय पर निस्तारण के लिए सभी अधिकारी व थाना प्रभारियों को हमेशा निर्देशित किया जाता है और जनसुनवाई पोर्टल के कार्यों की खुद मॉनिटरिंग की जाती है. जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा संबंधित थानों पर ऑनलाइन प्रेषित की जाती है.
IGRS कंप्लेन निस्तारण मामले में भदोही पुलिस को मिला पहला स्थान - भदोही की खबर
जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण करने के मामले में अगस्त 2020 की रैंकिग में भदोही पुलिस को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त सन्दर्भों की जांच आख्या ऑनलाइन दिये गये समय के अनुसार, संबंधित को प्रेषित की जाती है. साथ ही वादी पुलिस कार्रवाई से सन्तुष्ट हैं कि नहीं, इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय के आईजीआरएस सेल द्वारा लिया जाता है. जिससे की गई जांच या पुलिस कार्रवाई की गुणवत्ता ठीक होती है. अगस्त माह में प्राप्त 685 शिकायतों में सभी 685 सन्दर्भों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया गया. जिनमें मुख्यमंत्री संदर्भ-15, ऑनलाइन-14, डीएम व एसपी से संबंधित 640 और पीजी संदर्भ-16, प्राप्त हुए थे. ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल पुलिस कार्यालय आईजीआरएस सेल द्वारा लगन व परिश्रम से कार्यो का संपादन किया गया.
आईजीआरएस सेल की टीम में निरीक्षक सूर्यप्रकाश यादव, प्रभारी आईजीआरएस सेल कॉन्स्टेबल रमेश विश्वकर्मा, महिला कॉन्स्टेबल जानकी सिंह, कॉन्स्टेबल शशीकांत शर्मा, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल महेंद्र यादव आरक्षी सतीश पाल, आरक्षी अरविन्द द्वारा लगन व निष्ठा से कार्य किया गया. जनपद पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भदोही की कार्रवाई अगस्त माह में शत-प्रतिशत रही और रैंक प्रथम रहा.