भदोही:जिले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश के पास एक पिस्टल, दो लूट की बाइक, एक लैपटॉप, मोबाइल और 4,700 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस को काफी दिनों से इस शातिर बदमाश की तलाश थी. क्राइम ब्रांच और ऊंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रोही गांव के पास से शनि भारती नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार किया है.
भदोही: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, 3 सालों से था फरार - uttar pradesh news
भदोही में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. 31 जून को इस बदमाश ने भीटी बॉर्डर के पास एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मामले की जानकारी देती पुलिस
गिरफ्तार किया गया यह बदमाश अपने दो अन्य साथियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. 31 जून को इस गिरोह ने भीटी बॉर्डर के पास एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनि भारती नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो बदमाश अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.