भदोही:जनपद पुलिस ने सेल्समैन लूट कांड का खुलासा कर दिया. बता दें कोइरौना थाना क्षेत्र के सदाशिव पट्टी गांव में दो नवंबर को शराब सेल्समैन शेषमणि उपाध्याय के साथ बदमाशों ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर तमंचे से फायरिंग कर डेढ़ लाख की लूट की घटना का अंजाम दिया था. जिसके संबंध में कोइरौना थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
इस मामले में एसपी राम बदन सिंह ने क्राइम ब्रांच के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक कोइरौना को लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देशित किया गया था. एसपी के आदेश के अनुपालन में सीओ ज्ञानपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोइरौना पुलिस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है.
पुलिस ने किया लूट का खुलासा इस मामले में पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की कार, मोटर साइकिल, दो देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व लूट का 2,5200 रुपये नगद बरामद हुआ है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पुलिस लाइन में घटना का अनावरण किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपियों ने सेल्समैन की लूट की घटना के आलावा कई चोरी के घटनाओं को स्वीकार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश गौड़ पुत्र जवाहर लाल थाना गोपीगंज, फिरंगी पुत्र कृपाशंकर मिश्रा निवासी घाघरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, छोटे लाल बिन्द पुत्र कपूर चन्द्र निवासी जोहरपुर थाना गोपीगंज, आशीष सिंह उर्फ धोनी पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी सराय डीघ थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, मनीष गौड़ पुत्र फुन्नन गौड़ निवासी पूरे दयाल थाना सुरेरी जनपद जौनपुर के नाम शामिल हैं.
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह, अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस कोइरौना, थानाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, उपनिरीक्षक माखनलाल वर्मा, सचिन झां, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, दीपक यादव, नीरज यादव, सुनील कनौजिया, सुभाष सिंह आदि शामिल रहे. गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को एसपी ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लूट चार लोगों ने अपनी अय्याशी के लिए किया था. अपने बढ़े खर्च की वजह से उनको यह लूट करनी पड़ी.