भदोही: चित्रकूट जेल में बन्द बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और मिर्जापुर एमएलसी रामलली मिश्रा और उनके कारोबारी बेटे के खिलाफ पुलिस ने गोपीगंज थाना के धनापुर में डुगडुगी बजाकर कुर्की का नोटिस चस्पा दिया है. बता दें कि रिश्तेदार मुन्ना तिवारी द्वारा मकान और फर्म कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही एमएलसी रामलली मिश्रा और बेटा विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं.
भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Chitrakoot jail
भदोही के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने विजय मिश्रा की पत्नी और मिर्जापुर एमएलसी रामलली मिश्रा और उनके कारोबारी बेटे के खिलाफ गोपीगंज थाना के धनापुर में कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है.
दरअसल पिछले दिनों की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कोतवाली प्रभारी गोपीगंज कृष्णानंद राय ने धनापुर निवासी बाहुबली विजय मिश्र के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की तहरीर पर शिकंजा कसते हुए धारा 323, 506, 347, 387 और 487 का अभियोग पंजीकृत किया है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली और उनके बेटे विष्णु मिश्रा शहर छोड़ दिए थे. जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है और उनके ऊपर धारा 80 की कार्रवाई के तहत आज उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अगर जल्द सरेंडर नहीं हुआ तो उनके नाम की संपत्ति कुर्क कर दी जाएंगी.