भदोही: प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद जिले में दिए जलाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंदकर दिए जलाए. इसके साथ ही सभी ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया.
भदोही: हर आयु वर्ग के लोगों ने जलाए दीये, दिखा जबरदस्त उत्साह - कोरोना वायरस की जांच और इलाज
यूपी के भदोही में रविवार को लोगों ने 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंदकर दीये जलाए. इसके साथ ही सभी ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया.
पीएम मोदी अपील
कुछ लोग 9 बजने से पहले ही अपने घरों के सामने दीये जलाकर बैठ गए थे. कुछ लोगों ने दीये जलाने के साथ आतिशबाजी की. वहीं, दीये जलाने को लेकर मुसलमानों में भी काफी जोश दिखाई दिया. वो भी घर की लाइट बंद करके बाहर दीये जलाकर कोरानावायरस को जड़ से खत्म करने दुआ करते हुए दिखे.