भदोही: जिले के औराई थाना क्षेत्र (Aurai police station area) में रविवार को एक दुर्गा पूजा पंडाल में ‘हैलोजन लाइट’ के अधिक गर्म होने के कारण आग लगने से 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस हादसे में 70 अन्य लोग घायल हो गए थे.
जिलाधिकारी गौरांग राठी (DM Gaurang Rathi) ने बताया कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 70 लोग झुलस गए थे. जिनका भदोही, वाराणसी, प्रयागराज के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिला अधिकारी ने अग्नि दुर्घटना मामले में 2 भूमिधर मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत दी. यह धनराशि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को दी जाएगी. यह धनराशि मृतक शिव पूजन (70) मृतक जय देवी (45) के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर जल्द ही मिल जाएगी.