भदोही :डीएम राजेंद्र प्रसाद की ओर से 28 अप्रैल को अधिकारियों को पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को आदेश जारी कर कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा आम लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाएं. आदेश में यह भी कहा गया कि आरोग्य सेतु डाउनलोड कराने साथ 100-100 रुपए का अंशदान भी पीएम केयर्स फंड में करवाएं.
जिलाधिकारी ने जिले की तीनों तहसील के उपजिलाधकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि, जिलापूर्ति और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने का आदेश दिया था.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कसा तंज
डीएम के इसी पत्र को शनिवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए 'एक सुझाव' लिखकर तंज कसा. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपये पीएम केयर के लिए वसूल रहा है. तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?