उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: लापरवाह कर्मचारियों पर डीएम ने कराया FIR, तत्काल प्रभाव से सस्पेंड - आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम

भदोही में ऑफिस से गायब रहने वाले 6 कर्मचारियों के खिलाफ डीएम ने एफआईआर का आदेश दिया है. लापरवाही बरतने के आरोप में इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

suspends 6 negligent employees in bhadohi
निलंबित कर्मचारी 24 तारीख से ही कार्यालय से गायब है

By

Published : Apr 10, 2020, 9:50 PM IST

भदोही: जिले में आपदा प्रबंधन कार्यों में रुचि न लेने और लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने छह कर्मचारियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने इन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट में पता चला कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जो 24 तारीख से ही कार्यालय से गायब हैं. इन कर्मचारियों को जिम्मेदारियां भी दी गई थीं, लेकिन उन जिम्मेदारियों को छोड़कर वो लॉकडाउन में छुट्टियां बिताने व्यस्त हैं.

जिन कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज हुआ है उसमें मंजू श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, बिलाल अहमद, आलोक दीक्षित, प्रदीप कुमार सिंह और कन्हैया लाल द्वितीय शामिल हैं.

जिलाधिकारी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कोई भी कर्मचारी इस समय अगर अनुपस्थित रहता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, लेकिन लोग इसके बावजूद भी कोविड-19 संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और कर्मचारी अपना काम करने में लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details