उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल - भदोही में पुलिस टीम पर हमला

भदोही में दंबगों ने दारोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिफ्तार किया है.

etv bharat
जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Nov 14, 2022, 3:53 PM IST

भदोहीः जनपद के थाना कोतवाली में समाधान दिवस (Solution Day in Bhadohi) में आये एक प्रार्थना पत्र की जांच करने गए पुलिस कर्मियों से दबंगो ने मारपीट की. इस मारपीट में एक दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. मामले में दरोगा की तहरीर पर भदोही कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि भदोही कोतवाली (Bhadohi Kotwali) में तैनात पुलिसकर्मी शनिवार को समाधान दिवस में मिले एक प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए रविवार को रामरायपुर गांव गए थे. रामरायपुर निवासी पीड़िता प्रभा देवी ने 5 लाख रुपये लेकर जमीन ना दिलवाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया था. जिसके निस्तारण के लिए उप निरीक्षक महेश कुमार सिंह अपने साथ 4 पुलिस कर्मियों को लेकर जांच करने गांव पहुंचे थे. उसी दौरान दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. दंबगों ने पुलिस के साथ मारपीट की. इस मारपीट में दारोगा समेत 4 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. सोमवार को दरोगा ने मारपीट के इस प्रकरण में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मारपीट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details