उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सामूहिक विवाह में दुल्हन को मिली नकली पायल, पहुंची डीएम कार्यालय - bhadohi latest news in hindi

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सामूहिक विवाह के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाले सामान में धांधली की गई. गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे लाभार्थी का कहना है कि उन्हें खराब क्वालिटी के सामान बांटे गए. वहीं डीएम ने मामले पर जांच के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
सामूहिक विवाह लाभार्थी पहुंचे डीएम कार्यालय

By

Published : Dec 5, 2019, 2:30 PM IST

भदोही: जिले में सामूहिक विवाह के अंतर्गत विवाहित एक लाभार्थी गुरुवार को जिलाधिकारी के सामने योजना के तहत मिलने वाले सामानों को लेकर पहुंच गया. लाभार्थी का आरोप है कि 10000 के सामान की जगह मात्र 3000 की कीमत का सामान दिया गया है और वह भी आधा अधूरा है. साथ ही सामान देने के बदले लोगों से 2000 रुपये की मांग की जा रही है.

सामूहिक विवाह लाभार्थी पहुंचे डीएम कार्यालय.

खराब क्वालिटी का मिला सामान
जिले के डीह ब्लॉक के शुद्ध वे गांव में रहने वाले राजू मौर्या और प्रमिला देवी की शादी 14 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई थी. दोनोंं को शादी के तहत मिलने वाले सामान पूरे नहीं दिए गए. इसके लिए उन्होंने कई बार ब्लॉक के चक्कर भी काटे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाद में पता चला कि जो भी सामान मिले हैं, वह भी बेहद खराब क्वालिटी के हैं. जबकि योजना के तहत उन्हें 10000 का सामान मिलना था.

लाभार्थी पहुंचे डीएम कार्यालय
लाभार्थी का कहना है कि चांदी के पायल की जगह मिलावटी पायल दिया गया है. वहीं बहुत कम कीमत वाला मोबाइल दिया गया है. इसी संबंध में गुरुवार को लाभार्थी डीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने डीएम से शिकायत की है कि जो भी सामान दिया गया है वह 3000 की कीमत का है और ब्लॉक पर कर्मचारी सामान देने के बदले 2000 रुपये की डीमांड कर रहे हैं. मामले पर डीएम ने जांच करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:- भदोही आएंगे यूपी और हिमाचल के राज्यपाल, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

जो भी सम्मान लाभार्थियों को मिला है, उसके काम दाम का मूल्यांकन कराया जाएगा और दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details