भदोही: जिले में सामूहिक विवाह के अंतर्गत विवाहित एक लाभार्थी गुरुवार को जिलाधिकारी के सामने योजना के तहत मिलने वाले सामानों को लेकर पहुंच गया. लाभार्थी का आरोप है कि 10000 के सामान की जगह मात्र 3000 की कीमत का सामान दिया गया है और वह भी आधा अधूरा है. साथ ही सामान देने के बदले लोगों से 2000 रुपये की मांग की जा रही है.
खराब क्वालिटी का मिला सामान
जिले के डीह ब्लॉक के शुद्ध वे गांव में रहने वाले राजू मौर्या और प्रमिला देवी की शादी 14 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई थी. दोनोंं को शादी के तहत मिलने वाले सामान पूरे नहीं दिए गए. इसके लिए उन्होंने कई बार ब्लॉक के चक्कर भी काटे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाद में पता चला कि जो भी सामान मिले हैं, वह भी बेहद खराब क्वालिटी के हैं. जबकि योजना के तहत उन्हें 10000 का सामान मिलना था.