उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: लॉकडाउन में दी गई ढील, धूमधाम से निकाली बारात - people followed social distancing

उत्तर प्रदेश के भदोही में लॉकडाउन के दौरान एक शादी संपन्न हुई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

wedding conducted during lockdown
लॉकडाउन के बीच हुई शादी संपन्न

By

Published : May 12, 2020, 2:12 PM IST

भदोही: कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने लॉकडाउन किया है. इसके कारण देश में कई हजार शादियां टल गई, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं सरकार की तरफ से दी गई छूट के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ शादियों को संपन्न करा रहे हैं. इस दौरान जिले में भी एक ऐसी शादी देखने को मिली, जहां परिवार ने रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई.

जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के कुसोड़ा गांव के रहने वाले प्रमोद शर्मा के बेटे की बारात दो दिन पहले कछवा गई. बारात जाते समय सबसे जरूरी चीज यह देखी गई कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा. वहीं खासकर वृद्ध महिलाओं में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी सतर्कता दिखी.

हालांकि शादी का पता किसी को नहीं चल पाया था. शादी संपन्न होने के बाद जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की गईं तो लोगों ने इसकी काफी सराहना की. प्रशासन से अनुमति लेने के बाद 3 गाड़ियों में 24 लोग शादी में गए और शादी संपन्न कराकर वापस आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details