भदोही: भदोही जिले में ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्र को मध्य प्रदेश के मालवा की आगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधायक पर रिश्तेदार का मकान कब्जा करने और उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम वसीयत कराने के प्रयास के आरोप हैं. इस संबंध में चार अगस्त को गोपीगंज थाने में शिकायत भी दर्ज हुई थी.भदोही एसपी के अनुरोध पर मध्य प्रदेश के आगर पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार किया है. भदोही पुलिस विधायक विजय मिश्र को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए मध्य प्रदेश रवाना हो गयी है.
यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्र एमपी से गिरफ्तार - bhadohi news
यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्र को मध्य प्रदेश की आगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधायक के साथ उनके कुछ गुर्गों को भी हिरासत में लिया गया है.
गुरुवार को विधायक ने एक वीडियो में अपनी जान का खतरा बताया था. वीडियो में विजय मिश्र ने कहा है कि पूर्वांचल के कई माफिया उनको जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. आने वाले पंचायती चुनाव में कब्जा करने के लिए भदोही पर सबकी निगाह है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले एक कथित ऑडियो को आधार बनाकर उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. इसके बाद पुलिस ने अब सिविल के मामले में संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया है. उनका आरोप है कि ब्राह्मण होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
विधायक और उनकी एमएलसी पत्नी राम लली मिश्र और बेटे विष्णु मिश्र पर रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने चल-अचल संपत्ति बेटे के नाम वसीयत कराने को लेकर गोपीगंज थाना में धारा 323, 506, 449, 347, 387 में मुकदमा दर्ज कराया था. कृष्ण मोहन के 164 का बयान हो जाने के बाद से ही पुलिस विधायक और उनके परिवार को ढूंढ रही थी. विधायक के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस उनकी पत्नी और बेटे की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.