भदोही:जिले की पहचान यहां के कालीन कारोबार को लेकर होती है. वहीं आजादी की लड़ाई में यहां के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है. आजादी के समय ये जिला बनारस जिले का हिस्सा था और यहां के रहने वाले जंगबहादुर सिंह बघेल 22 गांवों के जमींदार थे. सन् 1930 में उनके बघेल भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आकर रुकते थे और यही से रणनीत बनती थी.
बघेल भवन इमारत में रहते थे क्रांतिकारी
गोपीगंज में बनी बघेल भवन इमारत में कभी जंगबहादुर सिंह बघेल का परिवार रहता था. उन दिनों जंगबहादुर 22 गांवों के जमीदार हुआ करते थे, जब अंग्रेजों के डर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कोई रहने के लिए भी जगह नहीं दे रहा था, ऐसे में बघेल भवन में जंग बहादुर सिंह ने स्वतंत्रता के क्रांतिकारियों की मीटिंग बुलाई और सविनय अवज्ञा आंदोलन के लिए हुंकार भरी थी.