उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में लगातार चल रहा बाबा का बुलडोजर, नगर से हटाया गया अतिक्रमण - encroachment removal campaign

भदोही में उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर के चौरी रोड सहित अजीमुल्लाह चौराहे से लिप्पन त्रिमोहनी तक अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया.

बाबा का बुलडोजर
बाबा का बुलडोजर

By

Published : May 31, 2022, 7:18 PM IST

भदोही: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से जिला प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए बाबा का बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में भदोही में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान चौरी रोड सहित अजीमुल्लाह चौराहे से लिप्पन त्रिमोहनी तक अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया.

ईओ ने कहा कि नगर के अजीमुल्लाह चौराहे से लिप्पन त्रिमोहनी पर प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. प्रशासन जाम की समस्या से समाधान के प्रति गंभीर है. वैसे लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर पीला निशान लगाया है, जो इस बात का संकेत देता है कि लोग अपने गोमटी को उस पीले निशान के बाहर ही रखेंगे. अन्यथा उनपर सख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु में हुए राकेश टिकैत पर हमले पर शुरू हुआ खेला, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

ईओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर के चौरी रोड पर एक दर्जन गोमटी और टीनशैड को हटवाकर पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके साथ ही बारिश को देखते हुए वहां पर नाले की सफाई कराई जा रही है. युद्ध स्तर पर नाले के सफाई का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान में विशेष कर नाले पर अतिक्रमण करने वालों का अतिक्रमण को हटवाया गया.

वहीं, ईओ ने आगे कहा कि सड़क की पटरियों पर स्थाई अतिक्रमण किया है. वह अपने अतिक्रमण को हटा लें. अन्यथा नियमानुसार नोटिस के बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details