भदोही:जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवां बाजार में बुधवार की रात बदमाशों ने एक दंपति पर धावा बोल दिया. यही नहीं महिला को झाड़ियों में खींचकर रेप करने की भी कोशिश की, लेकिन शोरगुल के बाद ग्रामीणों को आता देख बदमाश भाग निकले. इस दौरान परिवार के पास मौजूद 17 हजार नकदी और महिला के गहने अपराधी लूट ले गए.
भदोही: दवा ले लौट रहे दंपति से लूट, पत्नी से रेप की कोशिश - भदोही में महिला से रेप
यूपी के भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवां बाजार में बुधवार की रात बदमाशों ने एक दंपति पर धावा बोल दिया. बीएचयू से बेटे की दवा लेकर पति-पत्नी ऑटो से लौट रहे थे. रास्ते में ऑटो चालक को रोककर ड्राइवर और महिला के पति को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा. महिला से रेप की कोशिश भी की.
![भदोही: दवा ले लौट रहे दंपति से लूट, पत्नी से रेप की कोशिश लूटपाट के बाद पति के सामने महिला से रेप की कोशिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:13:09:1596102189-up-bdh-05-attempt-to-rape-photo-up10080-30072020150933-3007f-1596101973-157.jpg)
दरअसल, ये घटना औराई थाना क्षेत्र के उदयकरणपुर गांव निवासी के साथ घटी है. पति-पत्नी बीएचयू से लौट रहे थे. उनके पांच साल के बेटे की तबीयत खराब चल रही है. उसे खून चढ़वाने के लिए वह पति के साथ ऑटो से बुधवार को बीएचयू गई थी. रात में घर लौटते समय चौरी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर-महराजगंज मार्ग पर स्थित बरवां बाजार (महादेव कटरा) के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने ऑटो को रोककर लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर महिला, उसके पति और ऑटो चालक को जमकर पीटा. बैग में रखा नकदी, महिला की सोने की चेन, लॉकेट और अंगूठी छीन ली. यही नहीं दुष्कर्म की नीयत से अपराधी महिला को घसीट कर सड़क किनारे ले जाने लगे. पति के शोर मचाने पर लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची चौरी पुलिस पीड़ितों को थाने लाई. मेडिकल कराने के बाद रात में ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं आसपास के ग्रामीणों ने कुछ लुटेरों को पहचान लिया है. दूसरी तरफ रात में ही हरकत में आई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर एसओ सूर्यभान ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने घटना में तीन बदमाशों के शामिल होने की जानकारी दी है. रात में ही दबिश देकर एक बदमाश जोखू को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.