उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम को मारकर खा गया आदमखोर जानवर - forest department team

भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के पुरेमटुका में अज्ञात आदमखोर जानवर ने मासूम बालक को उठा ले गया और उसे खाकर एक खेत में उसके सिर को छोड़ दिया.

etv bharat
मासूम को मारकर खा गया आदमखोर जानवर

By

Published : Jul 24, 2022, 7:58 PM IST

भदोही: जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के पुरेमटुका में शनिवार की देर रात एक चार वर्षीय मासूम बालक को अज्ञात आदमखोर जानवर उठा ले गया और उसे खाकर एक खेत में उसके सिर को छोड़ दिया. रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने खोजबीन की और एक खेत में उसका सिर पड़ा मिला. बालक के सिर को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में घटना की जानकारी होने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि, बालक अपने माता-पिता के साथ अपने नाना के यहां रहता था. उसका मूल घर औराई थाना क्षेत्र के अमवां माफी गांव में था. बालक तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था.
इसे भी पढ़ेंः2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बूथों को ऐसे करेगी मजबूत

इस घटना के बाद डीएफओ नीरज आर्य ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है और संभावित जगह अज्ञात जानवर का पता लगाया जा रहा है. इस तरह की यह पहली घटना है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कौन जानवर था. ग्रामीणों की बात मानी जाए तो गांव में रात को किसी अज्ञात जानवर की आवाज सुनाई पड़ती है, लेकिन लोग इस ध्यान नहीं देते हैं. गांव के कुछ लोग इस घटना में भेड़िया और कुछ लोग सियार की सीएनटी बात कह रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details