भदोही: जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर जिला प्रशासन ने बीते दिनों गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. मंगलवार को कार्रवाई में तेजी लाते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र ने विजय मिश्रा को नोटिस जारी कर दिया.
विधायक को नोटिस जारी
बता दें कि भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने विजय मिश्रा पर 18 जुलाई को गुंडा एक्ट में औराई थाना में मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए मुकदमे की पत्रावली जिला मजिस्ट्रेट को भेज दी थी. विजय मिश्रा पर कई जिलों में कुल 71 मुकदमे दर्ज हैं और इसकी लिस्ट प्रशासन के पास है.
अपनी दबंगई के चलते विजय मिश्रा हर बार बरी हो जाते थे. ताजा मामला नेशनल हाइवे-2 पर स्थित टोल प्लाजा का है. गोपी कृष्ण माहेश्वरी नाम के व्यक्ति ने टोल प्लाजा का ठेका हासिल कर लिया, जिसके बाद विजय मिश्रा ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. गोपी कृष्ण माहेश्वरी ने विधायक के डर से मुकदमा नहीं लिखवाया था. लेकिन पुलिस ने उक्त ऑडियो क्लिप को संज्ञान में लेकर गुंडा एक्ट के तहत विजय मिश्रा पर मुकदमा दर्ज किया था.
प्रशासन ने जारी किया नोटिस. इस सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विधायक विजय मिश्रा को गुंडा एक्ट के दर्ज मुकदमे में नोटिस जारी किया है. साथ ही विजय मिश्रा को 6 अगस्त को अपना पक्ष और साक्ष्य रखने के लिए कोर्ट में बुलाया गया है.