उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क - sant ravidas nagar latest news

संत रविदास नगर के भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्रा की संपत्ति को पुलिस टीम ने कुर्क किया है. इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 88 लाख 93 हजार 2 सौ 91 रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
मनीष मिश्रा की संपत्ति कुर्क

By

Published : May 21, 2022, 8:05 PM IST

संत रविदास नगर:योगी सरकार के निर्देश पर अपराधियों की अवैध संपति पर जिला प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में संत रविदास नगर के भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्र गैंग का शातिर सदस्य कुख्यात गैंगेस्टर अभियुक्त मनीष मिश्र द्वारा आपराधिक कृत्यों कर अर्जित धन से निर्माण की गई संपत्ति को पुलिस टीम शनिवार को कुर्क किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 88 लाख 93 हजार 2 सौ 91 रुपये आकंलन किया गया.

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर अभियुक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से भदोही के ग्राम नवधन में दो मंजिला भवन और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर भदोही पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया. पुलिस टीम के मुताबिक इस संपत्ति की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 88 लाख 93 हजार 2 सौ 91 रुपये है.

मनीष मिश्रा की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें- आरटीआई एक्टिविस्ट को जामा मस्जिद पर सवाल उठाना पड़ा महंगा, केशव देव पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि इससे पहले बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत उनके बेटे के अलावा अन्य 14 सदस्यों के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की गई थी और आज यानी की शनिवार को एक बार फिर मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा के नवधन स्थित दो मंजिला मकान को कुर्क करने के साथ सील कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details