भदोही: जिले के ज्ञानपुर आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम व उप जिलाधिकारी ने टीम बनाकर छापेमारी की. अचानक छापेमारी करने पहुंची अधिकारी टीम ने 25 लोगों को दबोच लिया. भागने के प्रयास में कई लोग गिरकर जख्मी हो गए. जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के इस छापामारी से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया और आउट साइडर इधर-उधर भागते दिखाई पड़े.
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में ज्ञानपुर उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानपुर राम दरश की संयुक्त टीम ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर दोपहर 1 बजे औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने कार्यालय परिसर का गेट बंद कर दिया और मौके पर मौजूद 35 लोगों में से 23 संदिग्ध और दलालों को पकड़कर चालान की कार्रवाई की गई.
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन कार्यालय में दलालों की जनता द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. प्रशासन का इसी तरह से जनपद के अन्य कार्यालयों में भी अवैध या दलालों के खिलाफ औचक निरीक्षण करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि परिवहन कार्यालय दलाल मुक्त हो तथा जनता जनार्दन को सभी सुविधाएं समय पर और निर्धारित शासकीय दरों पर मिले.