उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार कम करने लिए पारदर्शिता ला रही पुलिस: एडीजी जोन वाराणसी - brij bhushan singh adg zone varanasi

भदोही पहुंचे एडीजी जोन वाराणसी ने कहा कि पुलिस इस बात के लिए सदा तत्पर है कि किस तरीके से पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जीरो किया जाए. इसके साथ ही भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए हमने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

etv bharat
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए पुलिस तत्पर-एडीजी जोन वाराणसी.

By

Published : Nov 27, 2019, 2:19 AM IST

संत रविदास नगर:एडीजी जोन वाराणसी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पुलिस, इस बात के लिए सदा तत्पर है कि किस तरीके से पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जीरो किया जाए. उन्होंने कहा कि अधिकतर यह शिकायत मिलती है कि पुलिस वेरीफिकेशन के नाम पर लोगों से पैसे की डिमांड की जाती है. चाहे किसी की नौकरी का वेरिफिकेशन हो या पासपोर्ट वेरिफिकेशन हो. इसके लिए हमने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है और थाने में चिपका दिया जाएगा, ताकि किसी भी व्यक्ति से अगर पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे लिए जाएं तो वह आसानी से शिकायत कर सके.

जानकारी देते एडीजी जोन वाराणसी.

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए पुलिस तत्पर

एडीजी जोन ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि शिकायत करने के लिए व्यक्ति के पास कोई उचित साधन नहीं होता, जिसकी वजह से ट्रांसपेरेंसी में कमी आती है. पुलिस विभाग भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत जो भी एफआईआर दर्ज हुए हैं, उनके कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एक मॉनिटरिंग टीम बनाई जाएगी, जिससे जल्द से जल्द न्याय दिलाने की कवायद शुरू की जा सकेगी.

कार्रवाई के लिए टीमों का गठन
एडीजी जोन ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों में अगर आरोपी को जल्द से जल्द सजा नहीं मिलेगी तो वह वादी को परेशान कर सकते हैं, जिससे केस पेचीदा हो सकता है. साथ ही उन्होंने अयोध्या फैसले के बाद शांति माहौल बनाए रखने के लिए भदोही जिले के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और पूरी पुलिस टीम को भी बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details