अभिनेता सोनू सूद की मदद से भदोही की बेटी को मिली नई जिंदगी - girl helped by sonu sood
अभिनेता सोनू सूद के प्रयास से भदोही जिले की रहने वाली युवती की जिंदगी बच गई. युवती की हरियाणा में करनाल के एक निजी अस्पताल में सर्जरी (रीढ़ की हड्डी की) हुई है. जिसका पूरा खर्चा सोनू सूद ने उठाया है.
भदोही:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोनभद्र के घोषिया की रहने वाली एक युवती की मदद कर उसकी जिंदगी बचा ली. युवती की हरियाणा में करनाल के एक निजी अस्पताल में रीढ़ की टूटी हड्डी की सर्जरी हुई है. इसका पूरा खर्चा अभिनेता सोनू सूद ने उठाया है. डॉक्टरों के अनुसार, ऑपरेशन सफल रहा और जल्द ही वह ठीक होकर घर लौटेगी.
दरअसल, जिले के घोषिया की रहने वाली युवती ने आर्थिक तंगी और पिता के अत्याचारों से तंग आकर ट्विटर में फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर अभिनेता ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. सोनू सूद की टीम भी लगातार फोन करके युवती की हालचाल ले रही है.
कुछ वर्ष पहले युवती अपने पिता की अश्लील हरकतों से परेशान होकर घर छोड़कर चली गई थी और नोएडा में ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी. इसी दौरान बस से सफर करने के दौरान एक हादसे में उसको चोट लग गई. जिसकी वजह से उसे बोन टीवी हो गया था. आर्थिक तंगी की वजह से युवती अपने घर भदोही आ गई, लेकिन वह अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. सोशल मीडिया पर युवती ने मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद का आश्वासन दिया था और भदोही के स्वास्थ्य विभाग ने भी इलाज शुरू करा दिया था.