उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई - Action against CMO

भदोही जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बांटने के लिए दिव्यांगों को बुलाया गया था. सीढ़ियों के सहारे पैर घसीटते हुए दिव्यांग अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जा रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया. डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए सीएमएस को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है. वहीं कोऑर्डिनेटर को सस्पेंड करने के लिए डीजी हेल्थ को पत्र भेजा गया है.

भदोही जिला अस्पताल की लापरवाही
भदोही जिला अस्पताल की लापरवाही

By

Published : Feb 19, 2021, 7:01 PM IST

भदोही: जिला अस्पताल में सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बांटने के लिए दिव्यांगों को बुलाया गया था. सीढ़ियों के सहारे पैर घसीटते हुए दिव्यांग अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जा रहे थे. ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद डीएम के आदेश पर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए सीएमएस को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया था, जबकि कोऑर्डिनेटर पर कार्रवाई करते हुए उनका इंक्रीमेंट रोकने और उनको सस्पेंड करने के लिए डीजी हेल्थ को पत्र भेजा गया है.

सीएमएस ने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा कि "उस दिन मैं जिले में नहीं था और यह जिम्मेदारी कोऑर्डिनेटर के पास थी. कोविड का वैक्सीनेशन होने की वजह से जहां पर दिव्यांग का प्रमाण पत्र बांटा जाता है. वह जगह वैक्शीनेशन के लिए दे दी गई थी. सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की गई है. सीएमएस के लिए हेल्थ डीजी को लेटर लिख दिया गया है. यह भूल दोबारा न हो इसके लिए हमने हॉस्पिटल में व्यवस्था करा दी है. उन्होंने बताया कि हेल्थ सर्टिफिकेट प्रतिदिन सोमवार को बांटा जाता है. इसके लिए मिर्जापुर से आर्थोपेडिक अधिकारी आते हैं. जिले में एक भी आर्थोपेडिक अधिकारी न होने के कारण जिम्मेदारियां सीएमएस और कोऑर्डिनेटर के ऊपर रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details