उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: एडिशनल सीएमओ की कोरोना संक्रमण से हुई मौत - कोविड-19

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार देर शाम एडिशनल सीएमओ डॉ. जेपी सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. दरअसल उनकी तबीयत एक सप्ताह पहले खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराया गया था.

bhadohi news
एडिशनल सीएमओ डॉ. जेपी सिंह की कोरोना से मौत.

By

Published : Sep 18, 2020, 9:05 PM IST

भदोही: जनपद में बतौर एडिशनल सीएमओ के पद पर तैनात रहे डॉ. जेपी सिंह की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. बीते दिनों उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई थी, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें राजधानी स्थित केजीएमयू में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया.

कोरोना के जिला सर्विलांस प्रभारी थे डॉ. जेपी सिंह
जौनपुर जिले के रहने वाले 56 वर्षीय डॉ. जेपी सिंह काफी समय से एडिशनल सीएमओ के पद पर भदोही जनपद में तैनात थे. स्वास्थ्य महकमे में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों समेत जनपद के लोगों से उनके मधुर संबंध थे. वे अपनी कुशल कार्यक्षमता की वजह से हमेशा चर्चा का केंद्र रहे. कोरोना महामारी के दौरान उन्हें भदोही जिले का जिला सर्विलांस प्रभारी बनाया गया था. बीते दिनों डॉक्टर जेपी सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनको इलाज के लिए राजधानी के केजीएमयू में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details