भदोही: जनपद के थाना सुरियावां क्षेत्र (Police Station Suriawan Area) अंतर्गत 20 वर्षीय बालिका के गले में धारदार वस्तु से हमला करने वाले आरोपी राजकुमार गौतम को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि सुरियावा थाना क्षेत्र के फाटक गली निवासी एक 20 वर्षीय युवती काजल सोमवार को घर से लगभग 8 बजे बाजार सब्जी लेने के लिए निकली थी. तभी कुछ अराजक तत्वों ने युवती की गर्दन पर चाकू से प्रहार (fatal attack on girl) कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तत्काल युवती को इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बनारस बीएचयू के लिए रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अजय चौहान थाना प्रभारी विश्वजीत राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए थे. इसी कड़ी में अब मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक राजकुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया है.