उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः 12वीं के छात्र ने 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय की, जानें क्या है वजह... - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक छात्र ने 17 दिन में मुबंई तक का सफर साइकिल से तय किया. वजह थी पानी की बर्बादी के प्रति लोगों को जागरूक करना. छात्र ने यात्रा के दौरान लोगों को भू-जल को प्रदूषित करने और उसे बर्बाद नहीं करने के लिए जागरूक किया.

छात्र गोविंद.

By

Published : Sep 25, 2019, 10:27 PM IST

भदोहीः कहते हैं कि जल है तो कल है. उसके बाद भी जल की बर्बादी और तमाम जरिए से भू-जल को प्रदूषित किया जा रहा है. फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए भदोही जिले के एक छात्र ने अनोखा प्रयास किया. जिसकी तारीफ आज जल शक्ति मंत्रालय से लेकर हर वर्ग कर रहा है. जल बचाओ अभियान पर भदोही से मुम्बई तक 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से जिले के एक छात्र ने पूरी की. जब यात्रा के बाद यह छात्र अपने जिले में पहुंचा तो लोगों ने उसका गाजे बाजे से स्वागत किया है.

छात्र ने साइकिल से तय की 1650 किलोमीटर की दूरी.

पढ़ें-भदोही: वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत कालीन प्रदर्शनी का आयोजन

बारहवीं का छात्र है गोविंद
जिले के रहने वाले बारहवीं के छात्र गोविंद यादव के पिता पीआरडी जवान हैं और गोविंद के मन में राष्ट्र के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना है. देश के कई स्थानों पर पानी के लिए मचे हाहाकार को देखकर उनका मन लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करने का हुआ. इसके बाद उसने जल बचाओ अभियान को लेकर अपनी साइकिल से मुम्बई तक कि यात्रा शुरू की. यात्रा शुरू करने के बाद उसने मिर्जापुर से गंगा जल लिया और अपनी यात्रा 17 दिन में पूरी कर मुम्बई के लाल बाग के राजा गणेश को गणेश चतुर्थी पर जलाभिषेक किया.

यात्रा का बना वीडियो हुआ वायरल

यात्रा के दौरान उसने रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों और भीड़भाड़ वाले इलाको में जाकर आम लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक किया. उसके इस प्रयास को देख कर रास्ते में कई अधिकारियों ने गोविंद के कार्य की सराहना कर उसका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान रास्ते मे गोविंद का एक राहगीर ने वीडियो बनाया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ और गोविंद चर्चा में आ गया. इस वायरल वीडियो को ट्वीट कर जल शक्ति मंत्रालय ने भी सराहना करते हुए छात्र के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details