भदोही:जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मरीज के गांव को पूरी तरीके से सैनिटाइज करा कर प्रशासन ने नगुआ गांव को सील कर दिया है. युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी प्रशासन होम क्वारंटाइन में रखने का व्यवस्था कर रही है. यह मरीज शहर कोतवाली के नगुआ गांव का है. पिछले दिनों ऑटो के जरिए मुम्बई से आया था.
भदोही: जिले में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
यूपी के भदोही में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिला प्रशासन ने मरीज के नगुआ गांव को सील कर दिया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. यह युवक कुछ दिन पहले ऑटो के जरिए मुंबई से जनपद आया था.
जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया
एक और कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव मरीज जिस ऑटो को लेकर आया था उसमें तीन और लोग सवार थे, जिन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं भदोही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या सात हो गयी है. इन 7 मरीजों में दो लोग पूरी तरीके से स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं, जबकि एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बड़ी बात यह है कि अभी तक मिले सातों मरीज में छह मरीज मुम्बई से आने वाले हैं.