भदोही:जनपद में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार ओम प्रकाश की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं थी.
भदोही: ट्रैक्टर-बाइक में भिड़ंत, हादसे में एक व्यक्ति की मौत - भदोही
यूपी के भदोही जिले में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि, सुलतानपुर के औराई थाना क्षेत्र के अहिमनपुर गांव का रहने वाला 38 वर्षीय ओम प्रकाश बाइक से अपनी बहन के घर से लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में नगर पंचायत खमरिया के भजईपुर चौराहे के पास एक ट्रैक्टर ने ओम प्रकाश की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में ओम प्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने ओम प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां से डॉक्टरों ने घायल को औराई के लिए रेफर कर दिया. लोग घायल ओम प्रकाश को लेकर औराई के एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का ड्राइवर फोन से बात कर गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद से ट्रैक्टर का ड्राइवर और उस पर सवार एक मजदूर मौके से फरार हो गए.