उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबध के चलते किसान की हुई थी हत्या - अवैध संबंध के चलते हुई किसान की हत्या

यूपी के भदोही जिले में बीती सात मई को खेत में सो रहे किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

bhadohi police
भदोही पुलिस

By

Published : May 12, 2020, 11:07 PM IST

भदोही:जनपद में बीती सात मई को खेत में सो रहे किसान की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है. आरोपी युवक का गांव की एक महिला से अवैध सम्बन्ध था, जिसकी वजह से आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या कर दी थी.

कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराधनाथ गंगा तट के पास गाजीपुर का रहने वाला कन्हैया नाम का किसान परवल की खेती करता था, जिसकी बीती 7 मई की रात निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक महिला से कन्हैया रोज फोन से कई बार बात करता था, जब महिला के विषय में पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू की तो पता चला कि वीरेंद्र यादव से भी महिला के अवैध संबध है.

क्राइम ब्रांच ने जब महिला और वीरेंद्र यादव से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कन्हैया गलत नीयत रखता था. महिला ने यह बात अपने प्रेमी वीरेंद्र यादव को बताई, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर खेत में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला और युवक को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details