भदोही: गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेरवा स्थित गंगा घाट पर अपने साथियों के साथ स्नान करने गया एक किशोर गंगा नदी में डूब गया. पुलिस तथा परिजनों ने किशोर की तलाश शुरु कर दी. कड़ी मशक्कत करने के बाद नदी से किशोर का शव बरामद किया गया.
भदोही: स्नान करने गए किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत - किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत
भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा घाट में स्नान करने गया एक युवक गंगा डूब गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बरामद किया.
डेरवा वासीपुर गांव निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा का 14 वर्षीय पुत्र सुनील विश्वकर्मा अपने तीन साथियों के साथ डेरवा घाट पर स्नान करने गया था. जहां स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. पानी इतना गहरा था कि किशोर डूबने लगा. किशोर को डूबता देख उसके साथ स्नान करने आए अन्य साथी वहां से भाग गए और घटना की सूचना गांव वालों को दी.
गोताखोरों की मदद से किशोर का शव बरामद
सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में किशोर के परिजनों समेत भारी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट पर पहुंचकर डूबे किशोर की तलाश में लग गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा परिजन सहित ग्रामीणों ने डूबे किशोर की तलाश शुरु कर दी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने लड़के का शव बरामद किया. किशोर तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था व कक्षा 8 का विद्यार्थी था.