भदोही:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में काफी प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं. इस दौरान गाड़ियों में क्षमता से अधिक लोग सवार हो रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है. मुंबई से उत्तर प्रदेश के भदोही जा रही पिकअप वाहन माल्हनवाड़ा बाइपास पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो परिवार के 8 लोग घायल हो गए.
भदोही: प्रवासी मजदूरों से लदी पिकअप पलटी, 8 घायल - bhadohi news
मुंबई से भदोही जा रही पिकअप पलटने से 8 लोग घायल हो गए. ये सभी प्रवासी मजदूर मुंबई में फिटिंग का काम करते थे. लॉकडाउन के चलते ये सभी मुंबई से अपने घर भदोही जा रहे थे.
सड़क हादसा.
पुलिस के मुताबिक मुम्बई में फिटिंग का काम करने वाले प्रवासी मजदूर पिकअप से यूपी के भदोही जा रहे थे. इस दौरान माल्हनवाड़ा बाइपास पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सवार 8 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है.