उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 6 घायल - भदोही ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में घायल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा.

By

Published : Dec 9, 2019, 11:23 PM IST

भदोही: जिले के ज्ञानपुर इलाके में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए. राहगीरों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा.

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से सवारियां घायल

  • घटना ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज मार्ग की है.
  • यहां एक ऑटो आठ सवारी भरकर ले जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया.
  • इस दुर्घटना में ऑटो सवार 6 लोग घायल हो गए.
  • सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया.

ऑटो चालकों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बैठा रहे हैं. जहां ऑटो में चार सवारी बैठाने का परमिट है, उसमें आठ से दस सवारियां बैठाई जा रही हैं. ऐसे में आए दिन ओवरलोड ऑटो हादसे का शिकार हो रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details