भदोही: जिले में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर मोहल्ले में स्थित मरकजी मस्जिद के गेस्ट हाउस में 28 दिन से छिपकर रह रहे 11 बांग्लादेशियों पर मुकदमा दर्ज किया था. मंगलवार रात 11 बांग्लादेशियों में से सात को रिहा कर दिया गया है. हाईकोर्ट प्रयागराज के निर्देश के बाद उन्हें जिला जेल से रिहा कर दिया गया.
यह सभी बांग्लादेशी दिल्ली में आयोजित हुए मरकज में हिस्सा लेने के लिए आए थे. इसके बाद वह धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली से भदोही आए थे. पुलिस को इनकी सूचना मिली और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके ऊपर महामारी एक्ट और ट्रैवल वीजा पर धार्मिक प्रचार-प्रसार करने के लिए एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट से जमानत पर इन्हें रिहा किया गया.
दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात की ओर से आयोजित जमात में बड़ी संख्या में स्वदेश और विदेश के जमाती शामिल हुए थे. विदेश से आने वाले जमातियों के संपर्क में आने से सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित हो गए. सरकार द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी जमाती अपने को छिपाए रखे. कार्यक्रम में शामिल होकर 11 बांग्लादेशी और तीन असम के लोग काजीपुर स्थित मरकज मस्जिद के पास स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में रुके थे, लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी.
मामला संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ वीजा और लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उनका बांग्लादेश का वीजा भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही जमाती नगर के अन्य मस्जिदों में भी गए थे. उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.