उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: 6000 नए कार्ड धारक अब ले सकेंगे सरकारी राशन का लाभ

कोरोना महामारी फैलने की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से गरीबों के सामने खाद्यान्न की समस्या खड़ी हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए भदोही जिले में व्यक्तियों को चिन्हित कर के उनका राशन कार्ड बनवाया जा रहा है. अभी तक जिले में कुल 6000 नए राशन कार्ड धारक बन चुके हैं.

नए राशन कार्ड धारक
नए राशन कार्ड से वंचित लोग अब राशन ले जाएगे.

By

Published : May 2, 2020, 6:02 PM IST

भदोही: लॉकडाउन में गरीब लोगों के सामने खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके निवारण के लिए सरकार जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं है उन्हें चिन्हित कर उनका राशन कार्ड बनवा रही है. जिले में लोगों की शिकायत के बाद वंचित लोगों का फिर से राशन कार्ड बनवाया जा रहा है. अब तक 6000 लोगों का राशन कार्ड बनवाया जा चुका है और उन्हें खाद्यान्न सामग्री भी वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

नए राशन कार्ड धारक अब सरकारी गलों से राशन ले जाएगे.

6000 से अधिक बन चुके नए राशन कार्ड धारक
जिले में उचित दर पर दुकानों से 1 मई से 6 मई तक नए कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा. अप्रैल महीने में लोगों की शिकायत के बाद डीएम ने निर्देश जारी कर वंचित गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राशन कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता दी. विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक 6000 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिले के हर कोटेदारों के पास नए राशन कार्ड बनने से ज्यादा समस्या नहीं उत्पन्न होगी, क्योंकि प्रति राशन देने वाले कोटेदार के पास 5 से 7 फीसदी हर महीने राशन बच जाता है. अगर नए कार्ड धारकों को देखें तो प्रति कोटे पर 1 से 2 फीसदी नए कार्ड धारक बढ़े हैं.

रोज मिल रहा नए कार्ड का आवेदन
ऐसी स्थिति में सरकार को कोई भी अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिले में 6000 राशन कार्ड बने हैं, लेकिन अभी भी स्थिति भयावह है. अगर ग्राम सेक्रेटरी लेखपाल और अन्य पंचायती कर्मचारियों को आए दिन नए कार्ड के लिए आवेदन मिल रहे हैं. अभी जिले में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10000 से अधिक और नए कार्ड बनाए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details