उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई स्पीड रेल परियोजना से प्रभावित होंगे 55 गांव, चार गुना तक मिलेगा मुआवजा - हाई स्पीड रेल परियोजना से प्रभावित होंगे 55 गांव

हाई स्पीड रेल परियोजना से भदोही जिले के 55 गांव प्रभावित होंगे. इन गांवों में आवासीय प्लॉट चिह्नित कर लिए गए हैं. परियोजना की कार्यदाई संस्था NHSRCL के एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से भदोही के कुल 55 गांव प्रभावित होंगें. इसमें औराई तहसील के 35 गांव और ज्ञानपुर तहसील के 20 गांव शामिल है.

55 villages will be affected by high speed rail project
हाई स्पीड रेल परियोजना से प्रभावित होंगे 55 गांव

By

Published : Mar 29, 2021, 2:18 AM IST

भदोही: केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित परियोजना हाई स्पीड रेल को फाइनल टच देने के लिए कॉरिडोर अधिकारियों ने एसडीएम एके मिश्रा के साथ औराई तहसील सभागार में बैठक की. बैठक में परियोजना की कार्यदाई संस्था NHSRCL के एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से भदोही के कुल 55 गांव प्रभावित होंगें. इसमें औराई तहसील के 35 गांव और ज्ञानपुर तहसील के 20 गांव शामिल है.

इस प्रकार मिलेगा मुआवजा

एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि टीम प्रभावित होने वाले गांवों में अब तक 153 आवासीय प्लॉटों को चिह्नित कर स्वामियों को सर्किल रेट से दोगुना (नगरीय क्षेत्र में) और चार गुना (ग्रामीण क्षेत्रों में) मुआवजा देने की पुष्टि की गई है. मुआवजे के लिए प्लॉट स्वामी से फार्म-1 पर सहमति लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. रूट के लिए कुल 111.47 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है. इसमें 78.80 हेक्टेयर निजी भूमि और 32.66 हेक्टेयर सरकारी भूमि शामिल है.

ये अधिकारी किए गए हैं नामित

एसडीएम एके मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें और तहसीलदार अनुजा निगम को अधिग्रहित होने वाली जमीन/प्लॉट के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है. पद का निर्वहन प्रभावित परिवारों के हक में किया जाएगा. इस अवसर पर संतोष कुमार त्रिपाठी, डब्ल्यू सिंह, रजनीश सिन्हा, अशोक सोयल और प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यव्रत पांडेय, अनिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में संभ्रांतजन भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details