भदोही:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को घर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रयागराज में रहकर विभिन्न संस्थानों में अध्ययन कर रहे जनपद के 52 छात्रों को लेकर मंगलवार को रोडवेज की बस गोपीगंज नगर पहुंची. गोपीगंज पहुंचे 52 छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में रखा गया.
प्रयागराज से भदोही जिले के गोपीगंज पहुंचे सभी छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग के बाद जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में रखा गया. यहां छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से फल, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को बस द्वारा उनके घर भेज दिया गया.