भदोही:जनपद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. एंबुलेंस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव के पास का है. वहीं, सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना पर दुख जताते अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए.
भदोही में सड़क हादसे में 5 की मौत
08:31 January 26
तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई
दरअसल, विपिन पाल सिंह आसनसोल में एक कंपनी में काम करता था. जहां उसकी मौत हो गई. विपिन के शव को एंबुलेंस में लेकर उसका भाई नवनीत और दो अन्य लोग आसनसोल से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. इस दौरान भदोही में अमवा गांव के पास खड़े ट्रक में एंबुलेंस की टक्कर हो गई. जिसमें नवनीत, राजवीर, राकेश और एंबुलेंस के दो ड्राइवरों की मौत हो गई.
एंबुलेंस के दोनों ड्राइवरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. इन पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी.
इसे भी पढे़ं- दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत, 24 घायल