भदोही: जिले के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र में कंसापुर के निकट 45 वर्षीय ग्रामीण का शव गेहूं के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि परिवार वालों ने किसी रंजिश से इनकार किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गांव भिदिउरा निवासी राजू चौहान पुत्र प्रेम बहादुर चौहान बीते दिनों घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. काफी देर हो जाने पर जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग परेशान हो उठे. घर वालों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला. शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने गांव के बाहर खेतों में उसका शव देखा. इससे सनसनी फैल गई.