भदोही:जिले में पिछले 3 सालों में पौधारोपण अभियान के तहत 45 लाख पौधे लगाए गए, लेकिन देखरेख के अभाव में अधिकतर पौधे सूख गए. फॉरेस्ट सर्वे रिपोर्ट 2019 के मुताबिक 1015 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले जिले में हरित क्षेत्र 3.12 वर्ग किलोमीटर ही है. वन क्षेत्र है ही नहीं. इस साल भी 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए गड्ढों को खोदने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
प्रभागीय वन अधिकारी आलोक सक्सेना कहते हैं कि पौधारोपण के बाद वन विभाग अपने पौधों की सुरक्षा करता है, लेकिन अन्य विभाग ध्यान नहीं देते हैं. जिससे अधिकतर पौधे सूख जाते हैं. पौधों की देख-रेख भी बेहद जरूरी है. नहीं तो वह नष्ट हो जाएंगे. जुलाई-अगस्त में होने वाले पौधारोपण अभियान में करीब चार लाख पौधे 12 प्रमुख मार्गो के किनारे रोपें जाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जहां गड्ढों की खुदाई का काम शुरू हो चुका है. जबकि नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे हैं. बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए हरियाली का अनवरत दोहन हो रहा है. शासन और प्रशासन की ओर से पौधारोपण की उसकी भरपाई का प्रयास किया जाता है लेकिन धरातल पर वह सफल नहीं हो पाता हर 5 साल से 15 लाख तक पौधे रोपे जाते हैं.