उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए - भदोही खबर

यूपी के भदोही में मंगलवार को 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इतने लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. अब तक जिले में 270 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV BHARAT
मिले 37 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 21, 2020, 10:16 PM IST

भदोही:जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. इतने लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ इतने लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिले के ज्ञानपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत तीन कमर्चारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ऊंज थाने में तैनात दो कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. वहीं इससे पहले बैंक कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने की वजह से 3 बैंक सील कर दिए गए हैं. जिले में कोरोना का कहर जारी है और प्रति दिन कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक जिले में 270 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 100 से अधिक एक्टिव केस हैं.

वहीं भदोही की सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि रेंडम सैंपल लेने की वजह से कोरोना पॉजिटिव लोगों में काफी तेजी आ रही है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि 1 दिन में अधिक से अधिक लोगों की जांच हो, जिससे कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके. मंगलवार को आई 37 लोगों की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए सभी को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से कोविड-19 सेंटरों पर पहुंचा दिया गया है ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details