उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में एडीएम समेत 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - भदोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भदोही जिले में भी एडीएम समेत 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा उनके साथ काम कर रहे सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

30 positive cases of corona in bhadohi
भदोही में कोरोना के 30 नए केस

By

Published : Jul 22, 2020, 3:47 PM IST

भदोही:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. भदोही जिले के एडीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि कुछ दिनों पहले भदोही एसडीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कई सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद एडीएम ऑफिस को सील करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही संपर्क में आए कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. बुधवार को एडीएम समेत 30 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

एडीएम की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
भदोही एडीएम पिछले 3 दिनों से बीमार थे. इसके बाद उन्होंने ज्ञानपुर में कोरोना टेस्ट कराया. आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कर्मचारी उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ काम कर रहे सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिला मुख्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही ADM कार्यालय समेत आसपास के ऑफिस भी सील कर दिए गए हैं.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 के ऊपर
जिले में कोरोना संंक्रमितों की संख्या बढ़कर 300 के ऊपर पहुंच गई है. ज्ञानपुर में स्थित चार बैंक सील किए जा चुके हैं. सभी बैंक कर्मचारियों और जिला मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वह अपना जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराएं और खुद को होम क्वारंटाइन करें.

कुछ दिन पहले एसडीएम की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
भदोही एसडीएम की सेहत बिगड़ती जा रही थी. इसकी वजह से उनको बनारस रेफर कर दिया गया है. कुछ ही दिनों पहले उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. सरकारी कार्यालयों में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी काम बंद नहीं किया जा रहा है. कार्यालयों में बढ़ती भीड़ की वजह से जिले में संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

बुधवार सुबह एडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनकी जांच ट्रू नाट मशीन पर की गई थी. बुधवार को कुल 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हई है. रैंडम चेकिंग की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ती जा रही है.
लक्ष्मी सिंह, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details